shishu-mandir

शानदार: एसपी प्रीति ने समझी नवजात बच्चे (Newborn)व उसकी मांं की पीड़ा,बेबी केयर किट सहित खाद्यान्न कराया उपलब्ध

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan
Newborn

पिथौरागढ़ सहयोगी। लॉकडाउन का जायजा लेने के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने 10 दिन पूर्व जन्मी बच्चे(Newborn) और उसकी मां की तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया

और परिवार को पौष्टिक आहार किट और राशन आदि प्रदान किया।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी जब डीएसपी आरएस रौतेला के साथ लॉकडाउन का जायजा ले रहीं थी तो उसी दौरान नगर के भाटकोट क्षेत्र में नेपाली मूल की एक महिला मिली, जिसने बताया कि वह भाटकोट क्षेत्र में
10 नेपाली परिवारों के साथ रहती हैं, जिनमेंं से एक महिला ने 10 दिन पूर्व ही एक बेबी को जन्म दिया है।

लॉकडाउन के चलते रोजगार ना होने से उनके परिवारों के समक्ष खाद्यान्न संकट होने के साथ ही नवजात शिशु की उचित देखभाल नहींं हो पा रही है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एसपी प्रियदर्शिनी ने स्वयं उनके घर जाकर सभी को राशन किट दिये।

और नवजात बच्चे(Newborn) के लिए बेबी केयर किट और मांं के लिए पौष्टिक आहार किट व प्रसव के उपरांत जरूरत आने वाली सामग्री प्रदान कर आगे भी लगातार भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया।

नवजात बच्चे की मां व परिजनों सहित अन्य परिवारों ने संकट में इस मदद के लिए पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस कार्मिकों का आभार जताया।

TAGGED: , ,