हार गई ममता- अल्मोड़ा में गधेरे में फैंका मिला नवजात(Newborn)

Newborn

Mother lost Mamta – Newborn found in bushes in Almora

अल्मोड़ा,27 जुलाई 2020- अल्मोड़ा के लमगड़ा विकासखंड के हाथीखान के पास गधेरे में झाड़ियों के पास एक नवजात (Newborn)मिला.

समय पर सूचना मिलने पर लमगड़ा अस्पताल की मेडिकल टीम नवजात (Newborn)के लिए भगवान बन कर आई और उसे त्वरित रूप से यहां महिला अस्पताल पहुंचा दिया. फिलहाल नवजात का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है. वह करीब छह घंटे पहले पैदा हुआ है यह अनुमान है.

सोमवार को कुछ लोगों ने स्थानीय अस्पताल व पुलिस को यह सूचना दी मौके पर पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चे को,उठाया बच्चा (male child) जीवित था और रो रहा था , मानवीय पहलू दिखाते हुए मेडिकल टीम उसे महिला अस्पताल लाई और डाक्टरों के आब्जर्वेसन में रख दिया.सूचना मिलने पर कोतवाल हरेन्द्र चौधरी भी अस्पताल पहुंच गए थे.

नवजात किसका है और उसे किन कारणों से मरने के लिए छोड़ दिया गया अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw