अब 30 नवंबर तक बना सकते हैं नए वोटर आईडी(voter ID), कर सकते हैं सुधार

voter ID

News

Now new voter ID can be made till November 30

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा, 28 नवंबर 2021- निर्वाचन-2022( नवीन पहचानपत्र) voter ID बनाने एवं संशोधन हेतु अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021)तक बढ़ा दी गई है।


यदि आप नया वोटर आईडी (voter ID)बना चाह रहे हैं, पता बदल रहे हैं या कोई सुधार करना चाह रहे हैं तो जल्दी यह कार्य करें।

निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण फार्म –
1- भारत के नागरिक एवं आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होने पर, मतदाता सूची मे नाम पंजीकरण हेतु – -फार्म – 6
2- प्रवासी भारतीय हेतु – – फार्म-6A
3- विधानसभा क्षेत्र से बाहर शिफ्ट होने या मृत्यु हो जाने पर नाम हटाने हेतु – फार्म-7
4- मतदाता पहचान पत्र मे किसी प्रकार के संशोधन हेतु – – फार्म-8
5- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मकान बदला हो तो संशोधन हेतु – फार्म-8A

कैसे आवेदन करें – –
1- निर्वाचन कार्यालय में या BLO कार्यालय मे फॉर्म जमा करवा कर.
2- play store से voterhelpline app download करके
3- www.nvsp.in से
TOLL FREE NO. 1950
SVEEP ALMORA
जिला निर्वाचन अधिकारी, अल्मोड़ा