Corona Update- उत्तराखंड में मिला कोरोना का नया वेरिएंट

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के एक्सीबी 1.5 संस्करण का एक नया मामला पाया गया है, जिससे देश में विषाणु के इस स्वरूप से संबंधित…

Corona

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के एक्सीबी 1.5 संस्करण का एक नया मामला पाया गया है, जिससे देश में विषाणु के इस स्वरूप से संबंधित मामलों की कुल संख्या 8 हो गई है। इस संस्करण की वजह से अमेरिका में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण अभी खत्‍म नहीं हुआ है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है।

वहीं भारतीय सार्स कोय-2 जिनोगिकी संगठन (इंसाकोग) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित संस्करण का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 संस्करण से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कनार्टक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था।