उत्तराखंड में आया मौसम विभाग की तरफ से नया अपडेट, 10 जिलों में 2 दिन तक होगी भारी बारिश, अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और इसके चलते जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। आगामी दो दिनों में बारिश को लेकर अभी…

New update from the Meteorological Department in Uttarakhand, heavy rain will occur in 10 districts for 2 days, alert issued

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और इसके चलते जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। आगामी दो दिनों में बारिश को लेकर अभी भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि 10 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी जोरदार गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।

मानसून के आते ही गढ़वाल से कुमाऊं तक भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है। लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने से तबाही भी मच जाती है। ऐसे में नदियां और नाले भी उफान पर आ जाते हैं। भूस्खलन के कारण विभिन्न स्थानों पर 131 मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं। पिथौरागढ़ और चमोली जिले में सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भारी बारिश के चलते टिहरी बांध का जलस्तर 791.91 मीटर पहुंच गया है। चार धाम यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण तीर्थ यात्रा में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। इसके चलते स्थानीय लोग और यात्री दोनों ही फंस गए हैं।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते विभाग ने प्रदेश के कई जिलों देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आने वाले दो दिनों में पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज बारिश होगी इसके बाद अगस्त में बारिश थोड़ी सी धीमी पड़ने की संभावना है।

सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।