उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से राजस्थान में अजमेर के दौराई के लिए नई रेल सेवा का संचालन शुरू किया गया है। ट्रेन के शुरू होने से उत्तराखंड और राजस्थान के बीच सफर करने वाले यात्रियों को अब काफी सुविधा हो जाएगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल संबोधित कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन का संचालन होने से कुमाऊं पर्यटन कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा जिससे क्षेत्र को व्यापारिक लाभ भी होगा।
इसके साथ ही पूर्णागिरि धाम आने वाले यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिल पाएगा।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं के लोगों को लंबी दूरी तक बेहतर और आरामदायक सुविधा मिलेगी। सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री अजय टम्टा तय कार्यक्रम के अनुसार 10 मिनट देरी से पहुंचे।
इससे पहले ट्रेन अपने तय समय से रवाना हो गई थी। राज्य मंत्री टम्टा का कहना है कि टनकपुर को अब नई पहचान और प्रोत्साहन मिल गया है। जिससे पूरे क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा।
बताया जा रहा है टनकपुर से बागेश्वर तक रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है जिससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार होगा।