देहरादून। दक्षिण भारत की सुविधापूर्ण यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे IRCTC की ओर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है जिससे यात्री दक्षिण भारत के दर्शन कर सकेंगे। यह ट्रेन 10 जुलाई से 20 जुलाई तक दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।
जानकारी के अनुसार 10 रात और 11 दिन के इस पैकेज में श्रद्धालुओं को सेकेंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर क्लास कोच में यात्रा के साथ ही नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नाॅन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा। किराये की बात करें तो स्लीपर क्लास का पैकेज 20870 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक), जबकि प्रति बच्चे के लिए 19642 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी) में पैकेज 35072 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) और प्रति बच्चे के लिए 33628 रुपये देने होंगे है। यात्रा में शामिल होने और अधिक जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com देख सकते हैं।