मालूम हो कि नए ट्रेफिक नियमों के तहत अब वाहनों के कागजात पूरे नहीं होने पर जुर्माने की राशि करीब दस गुना बढ़ गई है। इसके बाद वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। खासकर दोपहिया वाहन स्वामी कुछ खासे ही जागरुक दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात हो कि इंश्योरेंस आरसी के बाद वाहन का मुख्य कागज होता है। लेकिन इंश्योरेंस के लिए अब प्रदूषण जांच कराना पहली शर्त है। इसलिए वाहन स्वामियों की दौड़ इन दिनों प्रदूषण जांच केन्द्रों की ओर दिख रही है। लोग लाइन लगाकर अपने नंबर के लिए इंतजार कर रहे हैं।
नए ट्रेफिक नियमों से वाहन चालकों में हड़कंप, औपचारिकताएं पूरी करने में जुटे हैं वाहन स्वामी
अल्मोड़ा। ट्रेफिक नियमों में बदलाव के बाद जुर्माने की राशि में दस गुना बढोत्तरी होने के बाद वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। वाहन…