अल्मोड़ा के खत्याड़ी में स्थित सरस्वती बाल विद्या निकेतन में नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। स्कूल के नए सत्र का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया।
छात्र—छात्राओं ने ”दैणी है जाए माँ सरस्वती” गाकर विद्या की देवी सरस्वती को याद किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक प्रभा कनवाल ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उनको अनुशासन से रहकर पढ़ाई करने की बात कही।उन्होंने कहा कि यह स्कूल उनके लिए एक मिशन की तरह है और उनका प्रयास है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ ही अच्छी आदते विकसित करने का प्रयास किया जाए।
इस मौके पर प्रिसिंपल किरन बिष्ट,वाइस प्रिसिंपल गीता कनवाल,कार्यालय प्रभारी भानु नयाल,विमला नयाल,दीपक गोस्वामी,प्रियंका,खष्टी,गीता,बीना जलाल सहित स्कूल के शिक्षक— शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद रहा।