दुखद हादसा : रानीखेत के०आर०सी० के रिक्रूट की तैराकी प्रशिक्षण के दौरान मौत

रानीखेत- रानीखेत स्थित के०आर०सी० में प्रशिक्षण के दौरान एक रिक्रूट की तैराकी के प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। मृतक 19 वर्षीय देवेंद्र सिंह संबल…

IMG 20190512 WA0004

रानीखेत- रानीखेत स्थित के०आर०सी० में प्रशिक्षण के दौरान एक रिक्रूट की तैराकी के प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। मृतक 19 वर्षीय देवेंद्र सिंह संबल नैनीताल जिले के बाड़ियाढ गाँव का निवासी है। मृतक सैनिक का राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया जाएगा