Petrol- diesel new price : पेट्रोल डीजल के दाम पिछले कुछ महीनों से स्थिर हैं, जिससे जनता को हाल फिलहाल में राहत है। loockdown के बाद से देशभर में petrol के दाम लगातार बढ़ रहे थे लेकिन पिछले 2 से 3 महीनों से तेल कंपनियों के द्वारा तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन अब जल्द तेल के दाम बढ़ सकते है।
आज भी तेल के नए दाम जारी किए गए है, हालांकि इस बार भी देश में तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यानी जितना तेल कल था उतने का ही मिलेगा।
आपके शहर में तेल के दाम
मुंबई में पेट्रोल 109 रुपए 98 पैसे वही डीजल 94 रुपए 14 पैसे का मिल रहा है।दिल्ली में पेट्रोल 95 रुपए 51 पैसे, डीजल 86 रुपए 67 पैसे, बेंगलुरु में पेट्रोल 100 रुपए 58 पैसे वही डीजल 85 रुपए 1 पैसे का मिल रहा है। देहरादून में पेट्रोल के दाम 94 रुपए 02 पैसे तो वही डीजल 87 रुपए 37 पैसे प्रति लीटर का मिल रहा है।
आपको बता दें कि दिसंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम प्रति बैरल $69 था, जो अब $83 पर पहुंच गया है। जिस वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में जल्द तेल के दाम बढ़ाए जा सकते हैं और यह दाम ₹15 तक बढ़ सकते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर जनता में महंगाई की मार पढ़ने जा रही है।