आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेंगे नए मोबाइल फोन

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नए मोबाइल फोन दिए जाएंगे। गुरुवार को यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के…

Mobile data

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नए मोबाइल फोन दिए जाएंगे। गुरुवार को यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान महिला सशक्तिकरण बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यह बात कही। बैठक में रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी वर्कर के लंबित मानदेय, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के उच्चीकरण,भवन किराया, मोबाइल रिचार्ज और टेकहोम राशन वितरण की जानकारी ली।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को वर्ष 2018 में दिए गए मोबाइल अब खराब हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें नए मोबाइल फोन देने के लिए भारत सरकार को मांग भेज दी है। बजट मिलते ही आंगनबाड़ी वर्करों को नए मोबाइल फोन दिए जाएंगे।