अल्मोड़ा में खुला नयी पैथौलॉजी लैब(Pathology lab ), गर्भवती महिलाओं को मिलेगी विशेष छूट

Pathology lab

New Pathology lab opened in Almora, pregnant women will get special discount

अल्मोड़ा, 09 जनवरी 2020- अल्मोड़ा बाजार में आयुष्मान डायग्नोस्टिक नाम से नया जांच (Pathology lab)केन्द्र खुल गया है।

New Pathology lab opened in Almora


इस पैथौलॉजी लैब में लोगों को रियायती दरों पर बेहतर जांच की सुविधा दी जाएगी।

Corona update— अल्मोड़ा में आज मिले कोरोना के 5 नए केस, पढ़ें पूरी खबर


आयुष्मान डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक मुकेश तिवारी ने बताया कि रियायती दरों पर जांच सुविधा के साथ ही गर्भवती महिलाओं को 20 प्रतिशत, आयुष्मान कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत, बीपीएल कार्ड धारकों को 15 प्रतिशत व दिव्यांगों व भूतपूर्व सैनिकों को 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।


Pathology lab केन्द्र के प्रबंधक सुनील कठायत ने बताया कि केन्द्र अल्मोड़ा के कारखाना बाजार के अशोका होटल में स्थित है जिसकी एक शाखा भीमताल में है। साथ ही उन्होंने बताया कि जांच (Pathology lab)केन्द्र में सैंपलों के होम कलेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है।

नोट- छूट संबंधी उक्त जानकारी जांच केन्द्र की ओर से की गई है जांच के लिए जाने वाले लोग छूट की पुष्टी अपने स्तर से कर लें।

उत्तरा न्यूज के वीडियो समाचारों के लिए इस लिंक को क्लिक कर हमारे youtube चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw