अल्मोड़ा विद्यार्थियों का नया गैर-राजनीतिक दल नाम दिया “टीम SSJU Almora”

अल्मोड़ा:: एसएसजे कैंपस, अल्मोड़ा में आज छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी के नेतृत्व में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें 110 से अधिक छात्र-छात्राओं ने…

Screenshot 20250210 210058

अल्मोड़ा:: एसएसजे कैंपस, अल्मोड़ा में आज छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी के नेतृत्व में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें 110 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस बैठक में “टीम SSJU Almora” नामक एक नया गैर-राजनीतिक छात्र संगठन गठित किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए राहुल सिंह धामी ने कहा कि यह दल पूरी तरह से छात्र हितों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संगठन केवल शैक्षणिक मुद्दों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज से जुड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करेगा।

इस अवसर पर भूपेन्द्र कोरंगा, राजकमल जोशी, वीरेंद्र जोशी, आशीष, नेहा, तन्मय जोशी, करन, रवि, हितेश, राहुल, विहू, अभय, गौरव, मन्नू, प्रियांशी, हृदय, मयूरेश, शिवानी, हर्षिता, भावना, हिमानी, मेघा, निक्की, तन्नू, उमा, सरिता, बबीता, इशू, संजना, कंचन, पिया, ममता, निकिता, प्रियांशु, सुमित, पंकज सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

छात्र समुदाय ने इस नए संगठन के गठन को विश्वविद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Reply