New Modern Public School Almora student Gaurav selected for Inspire Award
अल्मोड़ा, 29 दिसंबर 2020
न्यू मॉर्डन पब्लिक स्कूल (Almora) के होनहार छात्र गौरव पाठक का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। छात्र के चयन पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजय जोशी ने बताया कि सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड 2020—21 में विद्यालय के छात्र गौरव पाठक ने प्रतिभाग किया था। राज्यस्तर पर गौरव के प्रोजेक्ट का चयन हुआ है।
जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar Festival) की तैयारियां पूरी
बताते चले कि गौरव मूल रूप से शीतलाखेत के रहने वाले है। हाल में वह अपने माता—पिता के साथ यहां नगर में रहते है गौरव के पिता दिनेश चंद्र पाठक व्यवसायी है।
गौरव के इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित होने पर विद्यालय परिवार, परिजनों ने खुशी जताई है। प्रधानाचार्य डॉ. संजय जोशी ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।