इस बैंक में निकली बंपर नौकरियां

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल देश के प्रतिष्ठित बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक…

job

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल देश के प्रतिष्ठित बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करते हुए सूचित किया है कि पंजाब एंड सिंड बैंक में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 30 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए यथाशीघ्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री हासिल की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 31 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में कुल 158 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्यवार भर्ती विवरण विज्ञापन से प्राप्त कर सकते हैं। विज्ञापन के अनुसार जिन छात्रों ने स्नातकोत्तर योग्यता पूरी कर ली है, वे प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए पात्र नहीं हैं। एक वर्ष या उससे अधिक का कार्य अनुभव रखने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों ने पांच वर्ष पूरे नहीं किए होने चाहिए। इन पदों पर अंतिम चयन के लिए पात्रता के सत्यापन और ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्तांको के अनुसार मेरिट के अधीन होगा।
अभ्यर्थियों को आवेदन में ही अपना चयनित राज्य और जिला बताना होगा। मेरिट सूची राज्यवार, जिलावार और श्रेणीवार तैयार की जाएगी।

न्यूनतम पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को उनके 10+इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकों के आधार पर संबंधित श्रेणी, राज्य और जिले में अवरोही क्रम में रखा जाएगा।
यदि एक से अधिक अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में कट ऑफ अंकों के समान अंक प्राप्त होते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को संबंधित श्रेणी, राज्य और जिले में उनकी आयु के अनुसार अवरोही क्रम में मेरिट सूची में स्थान दिया जाएगा। अतः इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.punjabandsindbank.co.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखा जा सकता हैं।