Jobs- उत्तराखंड में यहां निकली नौकरियां

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद् उत्तराखण्ड शासन, बायोटेक भवन, हल्दी, जिला उधमसिंह नगर से जुड़ी है। दरअसल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट…

Government job: Recruitment for more than three thousand posts of post graduate teachers, application process started

अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद् उत्तराखण्ड शासन, बायोटेक भवन, हल्दी, जिला उधमसिंह नगर से जुड़ी है। दरअसल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है कि, संस्थान में संचालित परियोजना Water Quality Assessment of River Ganga in Uttarakhand के अंतर्गत कुछ पदों पर नियुक्ति होनी हैं। जारी विज्ञापन के अनुसार यंग प्रोफेशनल फर्स्ट के 1 पद तथा यंग प्रोफेशनल सेकिंड के 1 पद पर नियुक्ति होनी है।

यंग प्रोफेशनल फर्स्ट के 1 पद हेतु Biotechnology, Life Science आदि विषयों से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा चयनित अभ्यर्थी को 15 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। यंग प्रोफेशनल सेकिंड के 1 पद हेतु Biotechnology, Biochemistry, Botany आदि विषयों से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थी योग्य होंगे तथा चयनित अभ्यर्थी को 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सभी पद पूरी तरह से अस्थायी है और एक वर्ष की अवधि या परियोजना की समाप्ति तक की अवधि, जो भी कम हो, के लिए है। चयनित उम्मीदवार यूसीबी में नियमित नियुक्ति के लिए दावा नहीं करेंगे क्योंकि पद संबंधित परियोजना के साथ सह-टर्मिनस हैं। इन पदों हेतु उत्तराखंड सरकार के मानदंडों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों को छूट के साथ आवेदन प्रारूप की तिथि पर 42 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन प्रारूप को डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरें और भरी गई जानकारी के समर्थन में प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां ईमेल eblbiotech123@gmail.com अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 21 अप्रैल 2025 तक संस्थान को भेजें।

बताया गया है कि प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए मूल प्रमाणपत्र 23 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के दौरान लाने होंगे। साक्षात्कार का आयोजित प्रातः 10 बजे से उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, हल्दी, पंतनगर, में किया जाएगा। वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए, डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा। इन पदों हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट www.ucb.ac.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।