अल्मोड़ा में शुरू हुआ कंप्यूटर शिक्षा का नया संस्थान

   अल्मोड़ा, 03 अगस्त 2021— अल्मोड़ा में कक्षा तीन से स्नातक तक के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा में पारंगत करने के उद्देश्य से एक…

a2fef473cf06c0b476c25f198bf3ff63
 

 अल्मोड़ा, 03 अगस्त 2021— अल्मोड़ा में कक्षा तीन से स्नातक तक के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा में पारंगत करने के उद्देश्य से एक संस्थान की शुरूआत हो गई है। सोमवार यानि बीते दिवस चौघानपाटा अल्मोड़ा में  एक्टिकल प्राईवेट लिमिटेड नाम के संस्थान की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन राम कृष्ण कुटीर के स्वामी ध्रुवेशानंद ने किया। 

Almora::वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किए गुलदार ने तोड़ा दम

बताया गया कि इस संस्थान में कक्षा 3 से स्नातक तक के छात्रों को कंप्यूटर का नवीनतम  ज्ञान दिया जाएगा। इस संस्थान के माध्यम से छात्रों को मोबाईल एप्पलीकेशन बनाना ,कंप्यूटर प्रोग्रामिंग , कोडिंग ,कृषि संबंधी उपकरण की डिजाइनिंग, बिल्डिंग डिजाइन ,ऑटोकेड सॉफ्टवेयर तथा अन्य कंप्यूटर संबंधी शिक्षा दी जाएगी।


इस मौके पर राम कृष्ण कुटीर के  स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज, एक्टिकल प्राइवेट लिमिटेड की डारेक्टर सोनम पांडे, आकाशवाणी बागेश्वर से गौरव पंत,डॉ सोनम पंत, खष्टी पंत आदि मौजूद रहे ।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें