अल्मोड़ा रेडक्रॉस सोसायटी की नई कार्यकारिणी गठित, आशीष अध्यक्ष व विनीत सचिव बने, मनोज को राज्य प्रतिनिधि की जिम्मेदारी

New executive of Almora Red Cross Society formed, Ashish became president and Vineet became secretary, Manoj got the responsibility of state representative अल्मोड़ा: रेडक्रॉस सोसाइटी…

Screenshot 2024 1126 154357

New executive of Almora Red Cross Society formed, Ashish became president and Vineet became secretary, Manoj got the responsibility of state representative

अल्मोड़ा: रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की नयी कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है।
चुनाव अधिकारी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी पंत अल्मोड़ा की उपस्थिति मे सीएमओ कार्यालय में आम सहमति से अध्यक्ष आशीष वर्मा, उपाध्यक्ष भैरव गोस्वामी, सचिव विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीप जोशी, व राज्य प्रतिनिधि के रूप में मनोज सनवाल का चयन किया गया।
इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा जताई की ये टीम समाज हित के कार्य करते हुए समाज हित में कार्य करेगी, उन्होंने कहा की रेडक्रॉस सोसायटी समाज के लिए कार्य करने वाली सोसायटी है।
जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा की यह संस्था पूरे विश्व में जनहित के कार्य करने के लिए जानी जाती है, रेडक्रॉस सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष वर्मा ने सभी लोगो का आभार जताया और साथ मिलकर कार्य करने की बात कही, कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव विनीत बिष्ट व डॉक्टर दीपांकर डेनियल ने सामूहिक रूप से करी, इस दौरान। बीएस मनकोटी, आनंद बगडवाल, रक्षित कार्की, सुशील साह, अजय वर्मा, परितोष जोशी, पीसी तिवारी, प्रताप कनवाल, गिरीश धवन, आरएस शाही, डॉ. जेसी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, परितोष जोशी, कार्तिक साह, अमित साह, अर्जुन बिष्ट, दीवान सिह बिष्ट, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।