19 साल के इंतजार के बाद उत्तराखंड में क्रिकेट की नई सुबह, बीसीसीआई से मिली मान्यता, युवा व खेल प्रेमी गदगद

डेस्क। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की पूर्ण मान्यता मिल गई। यह उत्तराखंड के युवाओं व खेल प्रेमियों के…

ipl cricket

डेस्क। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की पूर्ण मान्यता मिल गई। यह उत्तराखंड के युवाओं व खेल प्रेमियों के लिए क्रिकेट की एक नई सुबह है। खिलाड़ियों के साथ—साथ अब राज्य का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय फलकों पर ​चमकता दिखेगा।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से चयनित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को बीसीसीआई से पूर्ण मान्यता दे दी। दिल्ली में उत्तराखंड की मान्यता पर सीओए की बैठक में अध्यक्ष विनोद राय की मौजूदगी में मान्यता पर मुहर लग गई है। राज्य के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बड़ा दिन है। बीसीसीआइ के इस निर्णय से राज्य का हर युवा गदगद है। राज्य पिछले 19 सालों से राज्य के लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था। बीसीसीआई की मान्यता नहीं मिलने से इन 19 सालों में राज्य की कई प्रतिभाएं पलायन कर गई। खिलाड़ियों को मजबूरन दूसरे राज्यों से खेलना पड़ा और अपनी प्रतिभा के दम पर आज भारतीय क्रिकेट टीम में अपना लोहा मनवा रहे है। क्रिकेट के क्षेत्र में अपने सुनहरे भविष्य की राइ देखने वाले युवाओं के लिए भी यह एक बड़ा दिन है। बीसीसीआई की मान्यता के बाद अब राज्य के लोग लाइव मैच का भी लुत्फ ले सकेंगे। साथ ही उत्तराखंड में आईपीएल खेले जाने की संभावना भी बढ़ गई है। वर्तमान में उत्तराखंड के कई ​खिलाड़ी भारतीय पुरुष व महिला टीम से खेल रहे है। जिसमें ऋषभ पंत व एकता बिष्ट क्रिकेट की दुनिया में एक नया चमकता हुआ चेहरा है। हालांकि महेंद्र सिंह धौनी यूं तो झारखंड से आते है, लेकिन उनके जड़े भी उत्तराखंड से जुड़ी हुई है। इसके अलावा उत्तराखंड मूल के मनीष तिवारी भी वर्तमान में भारतीय ​टीम में खेल रहे है। इसके अलावा अंडर—19 में भी शाश्वत रावत, अनुज रावत, आर्यन जुयाल भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना जादू बिखेर चुके है। वही महिला क्रिकेट टीम में अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट आज टीम की मुख्य खिलाड़ी है। वही मानसी जोशी व स्नेह राणा भी भारतीय टीम के खिलाड़ी है। इसके अलावा उत्तराखंड मूल के ही उनमुक्त चंद, पुनीत ​बिष्ट, पवन सुयाल, पवन नेगी, आर्यन, नीलम भंडारी स्वेता वर्मा समेत कई होनहार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे है। इधर खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा ​कि उत्तराखंड के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है मान्यता मिलने से अब क्रिकेट की ​गतिविधियों के संचालन में तेजी आयेगी।