corona update of Almora
अल्मोड़ा, 26 जुलाई 2020- रविवार को भी अल्मोड़ा में कोरोना के तीन नए मामले (new case corona)सामने आए है. जिले में पिछले तीन दिनों में 40 लोग पाँजीटिव आए हैं.
आज आई रिपोर्ट में तीनों मामले हाई रिस्क कांटेक्ट से संबंधित हैं. तीनों कोरोना पाँजीटिव आ चुकी अल्मोड़ा निवासी महिला कर्मी के परिजनों की है. महिला कर्मचारी के ससुर 86 वर्ष व दो बच्चे 5 व 13 वर्ष सहित तीन की रिपोर्ट आज पाँजिटिव आई है.
अल्मोड़ा में आज 276 की रिपोर्ट निगेटिव भी आई अब 1256 सेंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
अल्मोड़ा मेँ एक्टिव केस भी 62 है.जबकि 202 का उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
इसे भी देखिए
उत्तराखण्ड में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 143 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 6104
इसे भी देखिए