Latest Car Launch 2022: आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 50 दिनों के भीतर हिंदुस्तानीय मार्केट में लॉन्च हुईं हैं। इन गाड़ियों में किया कारेंस, नयी मारुति सुजुकी बलेनो के साथ टाटा की दो नयी सीनएजी कारें टाटा टियागो और टिगोर शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी मूल्यों के बारे में भी बताएंगे।
तो डालते हैं एक नजर। यह पेट्रोल और डीजल में तीन इंजन के साथ आती है। कंपनी ने इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही विकल्पों के साथ उतारा है। भारतीय मार्केट में इसका मारुति सुजुकी अर्टिगा और ह्यूंदै अल्कजार से सीधा और कड़ा मुकाबला है। इसमें 6MT, 6AT और 7DCT का विकल्प मिलता है। ग्राअधिकार इसे 25000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। इसके कई वैरिएंट्स पर 13 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसका आरंभिक मूल्य 8.99 लाख रुपये है, जो 16.19 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नया मॉडल लॉन्च किया। इसकी आरंभी एक्स-शोरूम मूल्य 6.35 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.49 लाख रुपये तक जाती है। इसका टाटा अल्ट्रॉज और ह्ययूंदै आई20 जैसी कारों से कड़ा और सीधा मुकाबला है। इसे नए डिजाइन लैंग्वेज Crafted Futurism पर बनाया गया है। वहीं, ड्राइवर और यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 20 से भी ज्यादा सेफ्टी प्रोविजन दिए गए है। इसमें डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। टाटा टियागो की सीएनजी कार चार वैरिएंट्स और पांच कलर में आती है। इसमें 1.2 लीटर का Revotron बाई फ्यूल इंजन दिया गया है।
भारतीय मार्केट में इसका मारुति सुजुकी वैगनआर और ह्यूंदै सेंट्रो जैसी सीएनजी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसकी आरंभी दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 6.10 लाख रुपये है, जो 7.65 लाख रुपये तक जाती है।टाटा टिगोर सीएनजी भारतीय मार्केट में दो वैरिएंट्स और पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। इसमें 1.2 लीटर का Revotron बाई फ्यूल इंजन दिया गया है, जो 73.4 PS का पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। हिंदुस्तानीय मार्केट में इसकी आरंभी दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 7.70 लाख रुपये है, जो 8.42 लाख रुपये तक जाती है