अल्मोड़ा में भी आ गई लग्जरी हैरियर एसयूवी, अल्मोड़ा में मंगलवार को किया गया लाँच

अल्मोड़ा :- बड़ी,लग्जरीयस व आधुनिक फीचर वाली कार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है, अल्मोड़ा के दिलदारों के शौक को पूरा करने के लिए…

IMG 20190416 WA0041
IMG 20190416 WA0041

अल्मोड़ा :- बड़ी,लग्जरीयस व आधुनिक फीचर वाली कार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है, अल्मोड़ा के दिलदारों के शौक को पूरा करने के लिए टाटा की हैरियर एस़यूवी को मंगलवार को अल्मोड़ा के गोला गणपति शोरूम में आयोजित समारोह में एआरटीओ आलोक जोशी ने लाँच किया,कारों के आधुनिक व नए माँडलों के शौकीन कई लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे, आधुनिक फीचर्स समेटे यह एसयूवी जितनी आकर्षक है उतनी ही दमदार भी बताई जा रही है, हां अन्य कारों की अपेक्षा इसकी कीमत भी अपने नाम के अनुरूप दमदार है |करीब 20 लाख खर्च कर आप इसे अपना बना नहीं सकते हैं |
इस मौके पर रोहित मेलकानी, कपिल मल्होत्रा, भुवन भाष्कर, हृदयेश तिवारी, देवेन्द्र प्रसाद, सिद्धार्थ साह, कंपनी के अजीत दत्ता, गरमीत मारिया, शाखा प्रबंधक हेमचन्द्र जोशी, जितेन्द्र कांडपाल, सुमित बिष्ट, नीरज मेहरा आदि मौजूद थे |