ब्रेकिंग- यहां नाले में मिली नवजात,हार गई ममता

ब्रेकिंग- यहां नाले में मिली नवजात,हार गई ममता

नैनीताल:- नैनीताल में कड़ाके की ठंड में एक नवजात के नाले में मिलने से सनसनी मच गई.


स्टाफ हाउस हनुमान मन्दिर से नीचे एक नाले में नवजात पड़ी हुई मिली , मार्ग से गुजर रहे राशिद अली, शांति देवी,रमेश चंद्र को बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी. नाले में झांकने पर देखा एक बच्ची नाले में बिना कपड़ों के पड़ी थी , नवजात होने के कई संकेत दिख रहे थे.

मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने शिशु को बीड़ी पांडेय अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. नवजात को इस तरह किसने छोड़ा इसका पता नहीं चल पाया है.