अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर में स्थित बोधी ट्री स्कूल में आज यानि 5 अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। इस अवसर पर स्कूल में नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ पाण्डे ने कहा कि एक सोच के तहत उन्होने यह स्कूल शुरू किया था और आज सबके प्रयास से विद्यालय दिन प्रतिदिन उन्नति के पथ पर अग्रसर है।उन्होंने बताया कि इस नए सत्र से विद्यालय में मार्शल आर्ट्स,डांस,म्यूजिक और प्रैक्टिकल कम्प्यूटिंग की क्लासेज भी शुरू की गई है।
आज यानि 5 अप्रैल बोधी ट्री स्कूल में नए शिक्षण सत्र का पहला दिन था और नए बच्चे जब पहली बार स्कूल पहुंचे तो वहां मौजूद स्कूल के प्रधानाचार्य सौरभ पाण्डे,स्कूल की शिक्षिका विनीता तिवारी,बॉबी जौहरी,गोल्डन डालाकोटी,सुषमा लामा,हेमा जोशी,सविता मर्तोलिया सहित मनोज कुमार व सभी अध्यापकों ने बच्चों का स्वागत किया। स्कूल में पहली बार पहुंचे जन्मेजय सिंह,तैमूर अली,कृष्णा रावत,वंश तिवारी,प्रियांशी तिवारी,शिविका बिष्ट,अथर्व बिष्ट,भावेश चबडाल,प्रियांजलि बिष्ट,मानस बगौली,नयन सिंह नेगी,ग्रीष्मा कोहली,नृप कोहली,निरपेक्ष कोहली का स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वागत किया।