मोदी सरकार लाई LED बल्ब के बाद अब AC

बिजली की खपत को कम करने तथा कार्बन उत्सर्जन को रोकने के प्रयासों के क्रम में भारत सरकार ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)  के…

Life Certificate

बिजली की खपत को कम करने तथा कार्बन उत्सर्जन को रोकने के प्रयासों के क्रम में भारत सरकार ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL)  के साथ मिलकर एक आधुनिक AC की बिक्री शुरू कर दी है। 5.4 रेटिंग वाला यह AC विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त तथा इको फ्रेंडली है। Triple filter, 52°C 5D Cooling, 100% Copper आदि इस AC की विशेषताएं हैं। इस AC पर 4 साल की वारंटी भी दी जा रही है तथा इसे EMI में भी प्राप्त किया जा सकता है। AC की अधिक जानकारी https://eeslmart.in/ से प्राप्त की जा सकती है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेक बार बिजली खपत को कम करने तथा कार्बन उत्सर्जन को कम करने का निवेदन जनता से कर चुके हैं। इसी क्रम में सरकार द्वारा एलईडी बल्ब, पंखे आदि के प्रयोग को प्रोत्साहन दिया गया था।