अल्मोड़ा। न्यूरो से संबधित मरीजो के लिये एक अच्छी खबर है। रविवार को अल्मोड़ा में न्यूरो फिजीशियन डा० लक्ष्मीकान्त जोशी जयश्री हेल्थ केयर सेंटर में मरीजों को स्वास्थ्य संबधी परामर्श देंगे। आर्थोपेडिक सर्जन डॉ मनीश मोर्या भी मरीजों की जांच करेगे। डॉ जोशी ने बताया कि न्यूरोलोजी से जुड़ी इतनी बीमारियां हैं कि आम आदमी उनकी कल्पना भी नहीं कर सकता। बताया कि न्यूरोलोजी संबंधी बीमारियों में आमतौर पर बोलने में अंतर आना, शारीरिक असंतुलन, शरीर में अकड़न, कमजोरी, याददाश्त में कमी, उठने, बैठने चलने में परेशानी, शरीर में कंपन, मांसपेशियों का कठोर होना निगलने में कठिनाई आदि लक्षण पाए जाते हैं। न्यूरो संबंधी अधिकांश बीमारियों का निदान प्रारंभिक अवस्था में संभव है।
डॉ. जोशी ने बताया कि इन बीमारियों को मोटे तौर पर निम्न भागों में बांट सकते हैं, जिनमें मस्तिष्क से संबंधी बीमारियां, नर्व मांसपेशियों से जुड़े रोग, मायस्थेनिया ग्रेविस, रीढ़ की हड्डी संबंधी रोग आदि प्रमुख हैं। न्यूरोलोजी से संबंधित बीमारियों की जांच के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, ईईजी, ईएमजी, एनसीवी तथा पैथोलोजी में रक्त की अनेक जांचें की जाती हैं।
हल्द्वानी के डॉ मौर्या ऑर्थोपेडिक सेंटर के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ मनीष मौर्या ने आर्थराइटिस को एक गंभीर समस्या बताया उन्होंने कहा पहले अर्थराइटिस को बड़ी उम्र की बीमारी माना जाता था। मगर आजकल युवाओं में भी इस बीमारी के लक्षण देखे जा रहे हैं। इसका कारण लोगों में शारीरिक मेहनत और व्यायाम में कमी और साथ ही खान-पान की गड़बड़ी और अनियमित जीवनशैली है। रूमेटाइड अर्थराइटिस (संधिवात गठिया) अर्थराइटिस का ही एक प्रकार है जो किसी भी उम्र में हो सकता है। हालांकि, ये महिलाओं में अधिक आम है, और अक्सर मध्य आयु में होता है। अर्थराइटिस के अन्य प्रकार की तरह, इसमें भी जोड़ों में सूजन और दर्द की समस्या होती है। जब आपका इम्यून सिस्टम आपके जोड़ों पर हमला करता है तो आपको रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या का सामना करना पड़ता है।
जयश्री हेल्थ केयर सेंटर के संचालक प्रमोद कुमार जोशी ने बताया कि न्यूरो फिजीशियन और आर्थोपेडिक सर्जन दोहपर 12 बजे से 2 बजे तक लोअर माल रोड स्थित जयश्री हैल्थ केयर सेंटर में उपलब्ध रहेगे। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 9639820010, 6397125589, 9837702228 तथा 8476984002 पर संपर्क किया जा सकता है।