नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब इन यूजर्स को इस सुविधा के लिए देने होंगे पैसे

पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स कई सारे देशों में विज्ञापन फ्री…

Netflix gave a big shock to its customers, now these users will have to pay for this facility

पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स कई सारे देशों में विज्ञापन फ्री कंटेंट के लिए अलग से प्लान ऑफर करती है। यदि आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको ओटीटी स्ट्रीमिंग के दौरान ऐड नहीं दिखाई देंगे।
वही अब कुछ यूजर्स को इस सुविधा के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

दरअसल नेटफ्लिक्स को लेकर खबर आ रही है कि कंपनी ने कुछ जगहों पर अपना सबसे सस्ता एड फ्री प्लान को बंद कर दिया है। इसका मतलब अब कुछ यूजर्स को विज्ञापन रहित कंटेंट के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स की तरफ से 2023 में अमेरिका और ब्रिटेन में नए ग्राहकों के लिए 11.99 डॉलर प्रति माह की कीमत वाला एक सबसे सस्ता ऐड फ्री प्लान बंद कर दिया था। कुछ रिपोर्ट में यह खबर सामने आ रही है अब कंपनी ने अपने पुराने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान बंद कर दिया है। अब अमेरिका में विज्ञापन फ्री कंटेंट देखने के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे देने पड़ेंगे।

यूजर्स को एड फ्री फिल्मों के लिए करीब 15.49 डॉलर यानी करीब 1300 रुपये और वेब सीरीज के लिए 22.99 डॉलर यानी करीब 1900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर्स ने नेटफ्लिक्स के ऐड फ्री प्लान का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट से कंपनी का सबसे सस्ता बेसिक प्लान गायब था। स्क्रीनशॉट के मुताबिक अब कंपनी का स्टैंडर्ड विद ऐड्स प्लान की कीमत 6.99 डॉलर है। नेटफ्लिक्स के विज्ञापन हेड एमी रेनहार्ड ने कहा कि एड के साथ आने वाला प्लान ओटीटी लवर्स के बीच में काफी पॉपलुर है। उन्होंने बताया कि इस प्लान के साथ दुनियाभर में करीब 40 मिलियन लोग नेटफ्लिक्स को इस्तेमाल करते हैं।