Netflix और Amazon Prime देखने वालो की बल्ले बल्ले, पूरे साल free मिलेगा subscription, जानिए कैसे

अगर आप अपने मौजूदा mobile plan में high speed internet और unlimited calling के साथ अन्य benefits भी चाहते हैं जिसमें मनोरंजन भी शामिल हो…

IMG 20221029 150122

अगर आप अपने मौजूदा mobile plan में high speed internet और unlimited calling के साथ अन्य benefits भी चाहते हैं जिसमें मनोरंजन भी शामिल हो तो आज हम आपके लिए Jio के कुछ दमदार postpaid plans लेकर आए हैं। दरअसल इन plans में आपको मौजूदा फायदे तो मिलेंगे ही जो अन्य प्लान्स में दिए जाए हैं लेकिन साथ ही साथ इनमें Amazon Prime के साथ ही Netflix का भी सालाना subscription दिया जाएगा।

ये है सबसे सस्ता plan

जियो के इस plan की कीमत 399 रुपये है और इसमें आपको हर महीने के लिए 75GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर unlimited voice calling और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा दी जा रही है। ये प्लान Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar के एक साल के free subscription के साथ आता है।

599 रुपये वाले प्लान के फायदे

ये plan आपको 100GB internet, 100 daily SMS और unlimited voice calling देता है। इस plan में भी आपको Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar का एक साल का free subscription दिया जा रहा है।

799 रुपये की कीमत वाला postpaid plan

799 रुपये की कीमत वाले प्लान में 150GB data और 200GB roll over data दिया जा रहा है। ये एक family plan है जिसमें दो additional sim card, किसी भी network पर unlimited calling और unlimited sms की सुविधा दी जा रही है। Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar का subscription इस प्लान में भी दिया जा रहा है।

यह प्लान है सबसे महंगा

एक हजार रुपये से कम कीमत वाले OTT plans की list का यह सबसे महंगा प्लान है। 999 रुपये में मिलने वाले इस postpaid plan में 200GB हाई स्पीड डेटा, 500GB roll over data, unlimited voice calling और SMS की सुविधा और तीन SIM cards दिए जा रहे हैं। ये plan भी Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar की membership के साथ आते हैं।