must read it
सुभाष विचार मंच के तत्वाधान नगर के सुभाष चौक में नेताजी की प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल आरके भंडारी ने उपस्थित लोगों से नेताजी के बताये मार्ग पर चलने का आवाहन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा लोगों से उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता डीएन बडोला एवं संचालन मंच संयोजक मोहन नेगी ने किया.
इस अवसर पर विमल सती, कामरान कुरेशी, राजेंद्र जसवाल, प्रेम नेगी, खजान जोशी, विनोद भार्गव, जगदीश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, किशन जलाल, हर्षवर्धन पंत, देवी दत्त बिष्ट, भुवन पाठक, हबीब अहमद, पावस जोशी, आरपी जोशी, भगवंत नेगी, मदन कुवार्बी, शंकर दत्त बुधौड़ी, भूपाल सिंह रावत आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
must read it
must read it