नोटों की गड्डी के ऊपर आराम फरमाते हुए वायरल हुए नेता जी, फोटोस सामने आने के बाद पार्टी ने किया किनारा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स नोटों की गड्डी के ऊपर सोया हुआ है। जानकारी…

n59517557417116130632683fa147d85edcdde4ce8d7d301cb86e9fbcfff45e9ff5a984d06fecf26713e989

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स नोटों की गड्डी के ऊपर सोया हुआ है। जानकारी के अनुसार नोटों की गड्डी के ऊपर सोया हुआ यह शख्स असम का एक राजनेता है। जो कि उदालगिरी जिले के भैरागुड़ी में ग्राम परिषद विकास समिति का अध्यक्ष है।

जिसका नाम बेंजामिन बासुमतारी है, जो बड़े ही आराम से 500 से नोटो की गड्डी के ऊपर सोया हुआ है। यह प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़े बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार मामले का आरोपी है। सूत्रों के अनुसार बेंजामिन पाक कथित तौर पर ओडलगुरी विकास क्षेत्र में अपने विसीडिसी के तहत प्रधानमंत्री निवास योजना और मनरेगा योजनाओं के गरीब लाभार्थियों से रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने आज सुबह यह स्पष्ट कर दिया कि अब वह पार्टी से नहीं जुड़े है।