net exam cleared by khushbu of nainital
nainital में टेलर का काम करने वाले राजकुमार की बेटी खुशबू आर्या ने अपनी मेहनत की बदौलत नेट परीक्षा क्वालीफाई की है। गरीब परिवार की बेटी की कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है। खुशबू ने बताया कि उसका लक्ष्य है कि वह आईएएस अधिकारी बनकर पहाड़ में लोगों की सेवा करे।
Earthquake – उत्तराखंड में फिर डोली धरतीः अब इस जनपद में महसूस किए गए भूकम्प के झटके
बताते चलें कि खुशबू आर्या के पिता शहर एक टेलर मास्टर है और मां जया राज गृहणी है। खुशबू ने नैनीताल के मोहनलाल साह विद्यामंदिर से 12 की परीक्षा पास की जिसके बाद दिल्ली के गार्गी कालेज से राजनीतिशास्त्र से बीए और एमए की परीक्षा पास की है।
बागेश्वर— जिलाधिकारी की पहल, हाई स्पीड नेट (high speed net) सुविधा से लैस होंगी सभी तहसीलें
खुशबू की इस उपलब्धि पर परिवार केेे सदस्यों के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर है। सभी ने बेटी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।