Breaking- घरों से सामान चोरी के मामले में नेपाली युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़ सहयोगी, 31 जुलाई 2021 नगर क्षेत्र पिथौरागढ़ में घरों से सामान की चोरी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक नेपाली युवक को…

003d70777998ce49befe790168673ade

पिथौरागढ़ सहयोगी, 31 जुलाई 2021

नगर क्षेत्र पिथौरागढ़ में घरों से सामान की चोरी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। बीते शुक्रवार को कोतवाली में एक व्यक्ति ने मामले में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध लोगों के घर से चोरी करने के मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये थे। 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की जिसके बाद शनिवार को आरोपी डम्बर सिंह बोरा उम्र 27 वर्ष, पुत्र सल्लु सिंह बोरा निवासी मल्ला गांव नंबर-3 विल्थडसील पालिका, जिला बजांग नेपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

 पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपित डम्बर सिंह ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि वह बीती 26 जुलाई को अपने घर नेपाल से पिथौरागढ़ काम की तलाश में आया। मगर काम नहीं मिलने पर पैसों की कमी हो गयी। जिसके बाद उसने 27 जुलाई की रात पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में लोगों के घरों से अलग-अलग सामानों की चोरी की थी।