न ही तोड़ी कोई दीवार और ना ही तोड़ा जेल का ताला फिर भी आरोपी निकल आया बाहर, पुलिस के सामने दिखाया डेमो, वीडियो छाया इंटरनेट पर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं और कौन सा वीडियो कब आपके सामने आ जाए पता नहीं होता है। हर…

Neither any wall was broken nor the lock of the jail was broken, still the accused came out, showed demo in front of the police, the video went viral on the internet

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं और कौन सा वीडियो कब आपके सामने आ जाए पता नहीं होता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं। लोग अपने पसंद के मुताबिक उसे वायरल भी कर देते हैं।

ऐसे तो डांस, लड़ाई, जुगाड़ के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन आज जो वीडियो आप देखने जा रहे हैं उसे देखने के बाद आप काफी हैरान हो जाएंगे। शायद ही अपने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पहले कभी देखा होगा। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आरोपी बिना लॉकअप का ताला तोड़े बाहर निकल आया है। उसने पुलिस के सामने यह डेमो दिया और अभी वीडियो वायरल हो रहा है

लॉकअप से कैसे बाहर निकला आरोपी?

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह एक थाने के लॉकअप का वीडियो है। वीडियो में लॉकअप के बाहर कुछ पुलिस कर्मी खड़े हैं और अंदर आरोपी है। उन्ही में आरोपी ताला तोड़े बिना बाहर निकल आता है।

आरोपी काफी पतला है और उसका फायदा वह जेल से बाहर निकलने में उठा लेता है। उसने लॉकअप के दो रॉड जिनके बीच में सबसे ज्यादा स्पेस था वहां से बाहर निकलने में वह सफल रहा। पुलिस के सामने दिए इस डेमो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना है जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को एक्स हैंडल पर @rose_k01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साल 2022 में पोस्ट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। दूसरे यूजर ने लिखा- पतला होना कई बार फायदेमंद होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये है मेंटोस जिंदगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत आगे जाएगा यह लड़का।