Neighbor arrested by police on charges of raping a minor, arrested under Pocso Act
अल्मोड़ा 28 जून 2020
अल्मोड़ा। नाबालिग के साथ बहला फुसलाकर दुराचार करने वाले आरोपी को पोक्सों (pocso) एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने धर दबोचा है। युवक ने नाबालिग को पहले बहलाया फुसलाया और बाद में उसके साथ बंद कमरे में उसके साथ दुराचार किया।
नाबालिग द्वारा विरोध किये जाने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने उसका विरोध किया तो युवक ने उसे डराया धमकाया। परिजनों ने किशोरी के साथ दुराचार का पता चलने के पुलिस में शिकायत की। इसके बाद आरोपी को पोक्सों (pocso) एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामला नगर क्षेत्र का है जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नाबालिग किशोरी और युवक पड़ोसी बताये जा रहे हैं।
आरोप है कि गत 26 एवं 27 जून को आरोपी युवक ने नाबालिग को बहला फुसलाकर व डरा धमकाकर अपने बुलाया और घर के एक कमरे में उसने नाबालिग के साथ गलत हरकत की। 27 जून को नाबालिग ने घर लौटने के बाद घटना के बारे में परिजनों को बताया।
इसके बाद उसके परिजनों ने शनिवार की शाम कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363/376/50 व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने प्रभारी कोतवाल अरुण वर्मा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस मामले की जांच एसआई सुनीता कुंवर को सौंपी गई है। एसआई सुनीता कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कांस्टेबल संदीप सिंह, मुकेश कुमार, विक्रम सिंह आदि के साथ आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया।