📍 अल्मोड़ा, 5 मार्च 2025 – कोसी बैराज में जमी गाद की सफाई न होने पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने विभागों की लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया है। विधायक तिवारी ने शुक्रवार 7 मार्च को सुबह 11 बजे से कोसी बैराज में धरना देने का ऐलान किया है।
⏳ लंबे समय से उठ रही थी सफाई की मांग, लेकिन…
विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि वे पिछले कई महीनों से सिंचाई विभाग, जल संस्थान और जिला प्रशासन से बैराज की सफाई को लेकर अनुरोध कर रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि दिसंबर तक बैराज की गाद हट जानी चाहिए थी, ताकि गर्मियों में जल संकट न हो, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
⚠ गर्मियों में पानी की किल्लत बढ़ने का खतरा
विधायक मनोज तिवारी ने चिंता जताते हुए कहा कि गाद जमा होने से बैराज की जल संग्रहण क्षमता घट रही है, जिससे अल्मोड़ा में जल संकट गहरा सकता है। उनका कहना है कि बैराज का निर्माण इसी उद्देश्य से किया गया था कि अल्मोड़ा नगर को पर्याप्त पेयजल मिले, लेकिन सफाई न होने से इसका मूल उद्देश्य ही प्रभावित हो रहा है।
💢 विभागों की लापरवाही से जनता होगी परेशान
उन्होंने साफ किया कि अगर गर्मियों में पानी की किल्लत हुई, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह सिंचाई विभाग, जल संस्थान और जिला प्रशासन की होगी। इस लापरवाही के खिलाफ वे 7 मार्च को धरना देंगे और उन्होंने सभी से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।