ब्रेकिंग:- यहां आइसोलेशन में रखे सभी 6 की जांच रिपोर्ट निगेटिव(negative), प्रशासन ने ली राहत की सांस

ब्रेकिंग:- यहां आइसोलेशन में रखे सभी 6 की जांच रिपोर्ट निगेटिव(negative), प्रशासन ने ली राहत की सांस

corna virus

उधमसिंह नगर:- खटीमा में आईसोलेशन वार्ड में रखे सभी 6 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव(negative) आई है|

इस्लामनगर निवासी सभी छह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे|

नोडल अधिकारी खटीमा डॉ वीपी सिंह के अनुसार अब उन मरीजो को आईसोलेशन वार्ड से हटाकर 14 दिन क्वारनटाईन के लिए नदन्ना पुल के पास आईटीआई में रखा जाएगा।

संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन सहित सभी ने राहत की सांस ली है|