अल्मोड़ा में तीन और सैंपल आए निगेटिव(negative), चार सैंपल भेजे गए थे जांच को प्रदेश में 26 है कोरोना पाँजीटिव की संख्या

अल्मोड़ा में तीन और सैंपल आए निगेटिव, प्रदेश में 26 है कोरोना पाँजीटिव की संख्या

corona virus

अल्मोड़ा:05 अप्रैल- अल्मोड़ा के लिए रविवार को जाँच लैब से ऱाहत भरी खबर आई|

यहां शनिवार को जांच को भेजे गए चार में से तीन सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव(negative) आई है|

यह चारों सैंपल रानीखेत से भेजे गये थे और संक्रमण की संभावना के दृष्टिगत इन्हे भेजा गया था.

चारों सैंपल जमातियों के थे जिनमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि एक जांच रिपोर्ट अभी आनी है|


अल्मोड़ा से अब तक कुल 19 सैंपल जांच को भेजे गए हैं जिनमें से 18 की रिपोर्ट निगेटिव आई है| रविवार को कोई सैंपल नहीं भेजा गया है|