कोरोना से लड़ाई- अल्मोड़ा से भेजे गए दोनों सैंपल निगेटिव(negative)

कोरोना से लड़ाई- अल्मोड़ा से भेजे गए दोनों सैंपल निगेटिव(negative)

corona virus

अल्मोड़ा- 12 अप्रैल- कोरोना वायरस को भगाने की लड़ाई में अल्मोड़ा से रविवार को भी राहत की खबर आई है|


शनिवार को भेजे गए दोनों सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव(negative) आई है| अब तक अल्मोड़ा से कुल 44 सैंपल भेजे गए हैं|

जिसमें 1 रिपोर्ट पाँजीटिव आई है जबकि 43 रिपोर्ट निगेटिव आई है|
यानि रविवार की तिथि तक भेजी गई सभी रिपोर्टों का परिणाम आ गया है|

इधर प्रदेश से भी राहत की खबर आई है, लगातार चौथे दिन प्रदेश में कोरोना का कोई केस पाँजीटिव नहीं आया है|
रविवार को भी 93 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है| स्वास्थ्य विभाग की ओर से हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया है|