नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 9 मार्च से नीट यूजी 2025 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने पहले रजिस्ट्रेशन कर लिया है वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने फार्म को सुधर सकते हैं। आपको बता दे की नीट यूजी फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को 7 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक का समय दिया गया था। अब NTA ने नीट यूजी करेक्शन विंडो फिर से खोल दी है। ध्यान रखें की एप्लीकेशन फॉर्म में गलती ठीक करने के लिए कैंडिडेट के पास केवल 11 मार्च 2025 तक का ही समय है।
फॉर्म में क्या-क्या कर सकते हैं सही?
इस साल नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। यह परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के बीच में होगी। आपको बता दे की नीट परीक्षा फॉर्म की हर कैटेगरी में करेक्शन नहीं किया जा पाएगा। इसमें कुछ ही कैटिगरीज है जिसमें आप सुधार कर सकते हैं।
- पिता का नाम और योग्यता/व्यवसाय
- माता का नाम और योग्यता/व्यवसाय
- अपनी शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स (कक्षा 10 और कक्षा 12)
- कैटेगरी
- सब-कैटेगरी/दिव्यांग
- हस्ताक्षर
- नीट यूजी में प्रयासों की संख्या
- परीक्षा शहर वरीयता
- परीक्षा का माध्यम
नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में सुधार कैसे करें?
- फॉर्म में सुधार के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर आपको NEET UG 2025 सुधार विंडो लिंक पर क्लिक करना है।
- नए पेज खुलने पर आपको लॉगिन डिटेल्स भरनी होगी।
- ऐसा करत ही नीट यूजी आवेदन पत्र स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।
- इसके बाद आप अच्छे से एप्लिकेशन फॉर्म को चेक करें और सुधार करके सबमिट कर दें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट भी निकालकर रख लें।