Neeraj’s new song: Jaane Kiske Banegi Sarkar
अल्मोड़ा, 09 मार्च 2022-
जाने किसकी बनेगी सरकार
मतदान पूरा हुआ ,
ब्लड प्रेशर हुआ दो सौ पार
मतदान पूरा हुआ ।
…….जाने किसकी बनेगी सरकार
दीदी तुमने वोट डाला क्या ?
दाज्यू तुमने वोट डाला क्या ?
अपने दिल से चुनो सरकार,हर बार
मतदान पूरा हुआ ।
…….जाने किसकी बनेगी सरकार
माइनस माइनस प्लस होता है
प्लस प्लस भी तो प्लस होता है ,
नया लग रहा हिसाब हर बार
मतदान पूरा हुआ ।
…….जाने किसकी बनेगी सरकार
कोई कह रहा मैं जीतूंगा
कोई कह रहा मैं मैं मैं ,
तू तू मैं मैं का गरम बाजार
मतदान पूरा हुआ ।
…….जाने किसकी बनेगी सरकार
तुमको कुछ मिला है भाई ?
दारू रुपया बंटा है भाई ?
प्रलोभन में मत फंसो यार
मतदान पूरा हुआ ।
…….जाने किसकी बनेगी सरकार
नैतिकता अब बची कहां है
कल कहीं था आज कहीं है ,
इनके आगे तो गिरगिट बेकार
मतदान पूरा हुआ ।
…….जाने किसकी बनेगी सरकार
ओपिनियन एग्जिट पोल भी आए
जाने किस का बंटा-धार कर आए ,
मतगणना अब इंतजार
मतदान पूरा हुआ ।
…….जाने किसकी बनेगी सरकार
“नीरज”