ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) रैंकिंग में नंबर वन की पॉजिशन पर आ गए है। पहली बार वह अपने कैरियर में नंबर वन की रैंकिग में पहुंचे है। नीरज 1455 अंकों के साथ नंबर वन के स्थान पर है जबकि शीग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स 1433 अंक के साथ दूसरे नंबर पर, टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।
Neeraj Chopra ने पहली बार हासिल की यह उपलब्धि
Neeraj Chopra ने टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। हालांकि 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा 30 अगस्त 2022 को भी विश्व रैंकिंग में दूसरी पॉजिशन में पहुंचे थे। इसके बाद सितंबर 2022 में नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख में डायमंड लीग 2022 का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया था। गौरतलब है कि डायमंड लीग जीतने वाले नीरज पहले भारतीय है। सीजन ओपनिंग दोहा डायमंड लीग में 5 मई को 88.67 मीटर के थ्रो के नीरज ने यह लीग जीती थी। दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने यह खिताब जीता। नीरज चोपड़ा 1,455 पॉइंट्स लेकर शीर्ष स्थान पर काबिज है। मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स उनसे 22 अंक पीछे 1433 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है।