सरकार की योजनाओं को हर जरूरतमंद(needy) तक पहुंचाने के निर्देश—सांसद अजय टम्टा ने ली अधिकारियों की बैठक

needy

needy

Instructions to take government schemes to every needy — MP Ajay Tamta took meeting of officials

अल्मोड़ा, 12 जून 2020— अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत अधिकारियों की बैठक जिला सहकारी बैंक के सभागार में ली.और जरूरतमंदों (needy)तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने को कहा.

इस बैठक में दिल्ली ,मुम्बई,गुजरात सहित अन्य राज्यो से लौटे उत्तराखण्डी लोगो के लिए रोजगार सृजन करने और पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने हेतु अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए कि सरकार द्वारा रोजगार के लिए जो दिशानिर्देश दिए जा रहे है उसे हर जरूरतमंद(needy) तक पहुचाया जाए.

needy

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम covid 19 के दौर में कैसे अपने लोगो को बचाये और उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा हो इसके लिए कार्ययोजना जिले के अधिकारियों ने बनाने चाहिए और अब समय आ गया है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आये.

बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि सरकार द्वारा वापस लौटे प्रवासियों के बैंकों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने है लेकिन दूरस्थ इलाको में नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण सहकारी बैंक की शाखाओं में एक कर्मचारी की नियुक्ति बेरोजगार युवाओ के रजिस्ट्रेशन करने के लिए की है, वहीं मशरूम उत्पादन,जैविक खेती,दुग्ध उत्पादन, गाय भैंस पालन जैसे रोजगारो के लिए बैंक के माध्यम से लोन की सुविधा कराई जा रही है.

कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो इसके लिएमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत द्वारा अनेक दिशानिर्देश प्राप्त हो रहे है जिसे सहकारी बैंक के माध्यम से संचालित किया जाएगा, बैठक में उद्योग विभाग के प्रबंधक डा.दीपक मुरारी, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ,मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पांडे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा पंकज जोशी, दर्शन रावत, विनीत बिष्ट, आदि लोग उपस्थित थे.