अल्मोड़ा— 18अप्रैल— शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पार्टी स्तर पर की जा रही मदद और तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि पहला लक्ष्य यह हो कि हर जरूरतमंद(needy) तक खाद्यान पहुंचे यानी कोई भूखा न रहे।
सर्किट हाउस में बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जरूरतमंदों को रसद, मास्क और जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता बनाई रखनी होगी। साथ ही लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग करने को कहा।
उन्होंने पीएम केयर फण्ड में दान करने, हस्त निर्मित मास्क बनाने हेतु,मोदी किट,मोदी टिफिन व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली।
साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश एकजुटता से इस चुनौती से निपटने में लगा है। जल्द ही हम कोरोना को पराजित करने में सफल होंगे।
कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष आदरणीय रघुनाथ सिंह चौहान ,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ,जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन भट्ट ,रमेश बहुगुणा ,अरविन्द सिंह बिष्ट, डीसीबी के अध्यक्ष ललित लटवाल ,गोविन्द पिलख्वाल ,अनिल शाही ,जिलामहामंत्री महेश नयाल, शैलेन्द्र साह आदि उपस्थित रहे ।