एनडीपीएस के मामलों में आरोपियों के छूट जाने पर जिलाधिकारी नाराज

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अभियोजन कार्यां की समीक्षा के दौरान सत्र न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों अपराधियों की जनामत, माल-मुल्जिम, शिनाख्त कार्यावाही, न्यायालयों में…

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अभियोजन कार्यां की समीक्षा के दौरान सत्र न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों अपराधियों की जनामत, माल-मुल्जिम, शिनाख्त कार्यावाही, न्यायालयों में निर्धारित तिथियों पर गहवानों की उपलब्धता एवं गिरोह बन्द गुण्डा अधिनियमों के वादों में अच्छे प्रलेखन पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने विशेष सत्र न्यायालय से एनडीपीएस के मामलों में आरोपियों के छूट जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित पैरवी किये जाने पर जोर दिया। उन्हांने एनडीपीएसके के दोष मुक्ति के सभी मामलों में अनिवार्य रूप से अपील किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को यथा शीध्र प्रेषित करने को कहा।ैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी अरूण गौड़, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी गिरीश फुलारा, सहायक शासकीय अधिवक्ता शेखर चन्द्र नैनवाल, सहायक अभियोजन अधिकारी राहुल गौतम, शान्ति प्रिय गौतम, प्रशासनिक अधिकारी लीलाधर काण्डपाल, भीम सिंह मेर मौजूद रहे।
बैठक 4 को
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त को सुबह 11 बजे से शान्ति एवं कानून व्यवस्था, राजस्व, वसूली आदि कार्यां की मासिक स्टाफ बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी है। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में मौजूद रहने को कहा है।