नगर निगम चुनाव- अल्मोड़ा के पनियाउडियार वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र जोशी का चुनाव अभियान जारी

पनिया​उडियार वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र जोशी का चुनाव अभियान जारी है। आज रविवार के दिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ साईं बाबा कॉलोनी,पनियाउडियार, रानीधारा…

independent Candidate Bhupendra Joshi's Campaign Continues in Paniyauidyar Ward

पनिया​उडियार वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र जोशी का चुनाव अभियान जारी है। आज रविवार के दिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ साईं बाबा कॉलोनी,पनियाउडियार, रानीधारा रोड का भ्रमण किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

भ्रमण के दौरान पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र जोशी ने कहा कि “पालिका में अपने लंबे सेवाकाल में उन्होंने वार्ड की समस्याओं को नजदीक से देखा है। भूपेंद्र जोशी ने कहा कि “उनका लक्ष्य है कि वार्ड को साफ-सुथरा, सुंदर और आदर्श बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर वह पार्षद चुने जाते है तो पनियाउडियार वार्ड में कोई भी खुला कूड़ादान नही रहेगा और कूड़ा निस्तारण के लिए व्यवहारिक योजना बनाई जाएगी।बंदरों और आवारा जानवरों की समस्या को भी व्यवहारिक तरीके से सुलझाया जाएंगा और वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके वार्ड में सारे काम गुणवत्ता के साथ हो।

independent Candidate Bhupendra Joshis Campaign Continues in Paniyauidyar Ward

उन्होंने लोगो से चुनाव चिन्ह ‘घंटी’ पर वोट देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। भ्रमण में उनके साथ
वीरेंद्र सिंह जीना,कविता जीना,राजेंद्र सिंह मेहता,तारा पाण्डे जगत मोहन जोशी,जुगल पाण्डे,मीनू जोशी,जितेंद्र जोशी,कुसुम जोशी,हेमा जोशी,रीता पंत,मीता उपाध्याय,कंचन जोशी,मीना पंत,तारा लोहनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply