भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज को जबरदस्त अंदाज में खत्म किया और न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। भारतीय टीम पूरे ग्रुप स्टेज में अजेय रही और अब 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा।
🎯 वरुण चक्रवर्ती का जादू, पहली ही गेंद से बना डाला दबाव
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया! उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज उनकी फिरकी में फंसते चले गए और 205 रन पर ऑलआउट हो गए। वरुण के अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
💥 श्रेयस अय्यर की दमदार पारी ने दिलाई मजबूत बढ़त
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 50+ रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई क्योंकि पूरी कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई।
🔥 स्पिनर्स का मास्टरस्ट्रोक – 9 विकेट फिरकी गेंदबाजों के नाम
भारत ने इस मैच में चार स्पिनर्स खिलाने का फैसला किया, जो मैच विनिंग मूव साबित हुआ। न्यूजीलैंड के 9 विकेट स्पिनरों ने ही चटकाए। तेज गेंदबाजों में सिर्फ मोहम्मद शमी बिना विकेट के लौटे, उन्होंने 4 ओवर ही फेंके।
👀 न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बिखरी, सिर्फ विलियमसन का चला बल्ला
न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन (81) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका।
मिचेल सैंटनर – 28 रन
- विल यंग – 22 रन
- डेरिल मिचेल – 17 रन
- टॉम लाथम – 14 रन
- ग्लेन फिलिप्स – 12 रन
- रचिन रवींद्र – 6 रन
- मैट हेनरी – 2 रन
- काइल जैमिसन – 9* (नाबाद)
🏆 अब अगला पड़ाव – सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत!
अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जो ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही। क्या भारत इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचेगा?अपने जबाब हमे जरूर दें।🤔🏆