एनसीसी कैडट्स ने सींखी योग की बारीकियां, वाद—विवाद प्रतियोगिता में भी बढ़चढ़ ​कर लिया हिस्सा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

डेस्क। रानीबाग में चल रहे एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्र​शिक्षण शिविर के छठे ​दिन एनसीसी कैडट्स को योग की ​विभिन्न मुद्राओं का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कैडट्स ने योगाभ्यास कर योग की बारीकियां सीखी। शिविर का शुभारंभ 4 अगस्त को हुआ। जो आगामी 13 अगस्त तक चलेगा।

holy-ange-school
ds bisht 2 2

इस शिविर में अल्मोड़ा व नैनीताल जिले के विभिन्न ब्लाकों के 573 एनसीसी कैडट्स प्रतिभाग कर रहे है। शिविर समादेशक कर्नल हेमंत कुमार ने सभी कैडट्स को योग की प्रभावशीलता तथा कैडट्स जीवन में योगाभ्यास की महत्वता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। योग प्रशिक्षिका ज्योति लाल एवं श्वेता द्वारा कैडट्स को योग की विभिन्न मुद्राओं का योगाभ्यास कराया। दूसरे सत्र में सैन्य विधाओं के साथ—साथ युवा पीढ़ी में मीडिया का प्रभाव विषय पर वाद—विवाद प्रतियो​गिता का आयोजन किया गया। जिसमें कैडट्स ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। मीडिया की सकारात्मक भूमिका को लेकर कैडट्स ने अपने—अपने विचार प्रकट किये। इसके अलावा 102 एनसीसी छात्राओं तथा 40 एनसीसी कैडट्स ने फायरिंग रेंज में जा कर फायरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट बीज जेकब तथा प्रेम टम्टा ने संयुक्त रूप से किया। वाद—विवाद व फायरिंग प्रशिक्षण में लेफ्टिनेंट कैलाश जोशी, गिरधर प्रशास कांडपाल, सूबेदार कल्याण सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रशिक्षण अधिकारी कैप्टन डीएस बिष्ट समेत कई अधिकारी व एनसीसी कैडट्स मौजूूद रहे।

ezgif-1-436a9efdef
jagesha advt 1 1
Joinsub_watsapp