नवोदय विद्यालय समिति ने करीब 1400 गैर शिक्षण पदों के लिए पंजीकरण शुरू कर कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं। उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन फीस भर सकतें है।
एन टी ए 2 से 4 मई तक तीन दिनों के लिए एनवीएस आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो खोलेगा। एनवीएस ने कुल 1,377 गैर शिक्षण पदों को भरने का लक्ष्य रखा है। जिसमें स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, मेंस हेल्पर, लैब अटेंडेंट, सहायक अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, ऑडिट सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स, खानपान पर्यवेक्षक, इलेक्ट्रिशियन सह प्लंबर, कानूनी सहायक और मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल है।
उम्मीदवारों को कठिनाई हो तो वह सहयाता के लिए 011-40759000/011-69227700 पर या [email protected]। पर ईमेल कर सकते हैं।