नवोदय विद्यालय में 1300 से अधिक पदों पर मांगें आवेदन, 7 मई तक करें अप्लाई

नवोदय विद्यालय समिति ने नॉन टीचिंग के 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।अप्लाई करने की आखिरी तारीख…

n60485849817145493095334f87a06c1000bed06c811600e2b2803fefa56e460e351d2792249bdb4d4b37d3

नवोदय विद्यालय समिति ने नॉन टीचिंग के 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई 2024 कर दी गई है।

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट navoday.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 9 मई से 11 मई तक का समय दिया जाएगा।

जिसमें महिला स्टाफ नर्स- 121 पद,असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 5 पद,ऑडिटअसिस्टेंट- 12 पद,जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- 4 पद,लीगल असिस्टेंट- 1 पद,स्टेनोग्राफर- 23 पद,कंप्यूटर ऑपरेटर- 2 पद,कैटरिंग सुपरवाइजर- 78 पद,जूनियर सचिवालय सहायक- 381 पद,इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर- 128 पद,लैब अटेंडेंट- 161 पद,मेस हेल्पर- 442 पद,एमटीएस- 19 पद, पर आवेदन मांगें है। संबंधित जानकारी वेबसाइट पर देख सकतें हैं